शेख़ आसिफ़ न्यूज़ 24×7इंडिया
*16 साल से चल रहे फरार वारंटी को प्रधान आरक्षक रफीक खान ने पकड़,किया न्यायालय में पेश।कैसे हाथ लगा वारंटी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर*
प्रधान आरक्षक रफीक खान को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मोघट का स्थाई फरार वांरटी जो 2006 से तकरीबन 16साल से फरार चल रहा है। जिसका नाम रमेश पिता लोकुमल सिंधी निवासी सिंधी कालोनी का है।
आज स्टेडियम सिविल लाइन की तरफ जाते हुए दिखा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान को सुचना से अवगत कराया बाद में ईश्वर सिंह चौहान के आदेश से आरक्षक रामलाल मालाकार चालन मुंशी आरक्षक दिपेश को हमला लेकर टी आई ईश्वर सिंह के आदेश से स्टेडियम की तरफ रवाना हुए,तो देखा की मुखबिर के बताये गये हुलिया का आदमी स्टेडियम के पीछे की तरफ दुकान पर खडा हुआ दिखा, उस जगह पहुंच कर नाम पता पुछा तो अपना नाम रमेश पिता लोकुमल सिंधी निवासी सिंधी कालोनी का होना बताया तथा उससे फरार होने का कारण पूछने पर उसने बताया कि मे तो पैसे पूरा दे चुका हूं इसलिए मैं इन्दौर चला गया था वांरट के बारे में मुझे कुछ पता नहीं बाद में उसे पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया।।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश