इरफान अंसारी रिपोर्टर
फ़िरोज़ पठान
मैं आपका भाई आपका बेटा फ़िरोज़ पठान आपसे कुछ अर्ज़ करना चाहता हूँ, अपने दिल की बात आप तक पहुँचाना चाहता हूँ!
भाईयों बहनों, सन् 1977 में बेगम बाग़ कॉलोनी वजूद में आई थी उस वक़्त यहाँ लोगों ने तंबुओं में रह कर कॉलोनी को बसाया था उन तंबुओं में एक तंबू मेरा भी था! कई बार प्रशासन ने हम पर लाठियाँ बरसाईं आँसू गैस छोड़ी गई तंबू उखाड़े गए के हम ये ज़मीन छोड़ दें लेकिन हम लोग प्रशासन की लाठियाँ खा कर भी डटे रहे शासन प्रशासन से लड़ते लड़ते आख़िर कार कॉलोनी बस ही गई! इस बात का ज़िक्र इसलिये कर रहा हूँ के बेगम बाग़ के वो नौजवान जो इस बात से वाक़िफ़ नहीं हैं उन्हें मा’लूम होना चाहिये के बेगम बाग़ को बसाने और इसका विकास करने में किस किसने कितनी क़ुर्बानियाँ दी हैं!कॉलोनी को बसे हुए 45 साल का अर्सा बीत चुका है तब से ले कर आज तक मोहल्ले के लिये मुझसे मेरी बिसात के मुताबिक़ जो भी बन पड़ा मैंने किया,सन् 2010 के नगर निगम चुनाव में आपकी दुआओं और मुहब्बतों के सबब चुनाव जीत कर आपकी ख़िदमत करने का मौक़ा अल्लाह ने अता किया था जैसा के आप सब लोग जानते हैं के मैंने अपने पाँच वर्षों के कार्यकाल में आप हज़रात की ख़िदमत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी मैंने अपने मद के अलावा दूसरे मदों से बजट लाकर वार्ड में विकासकार्य पूर्ण कराए! पूरे वार्ड में पक्की सड़कें, पानी की लाइन, बिजली की व्यवस्था, पूरे वार्ड में डस्टबिन वितरण,कब्रस्तान की बाउंड्री वॉल,शेड और पक्की सड़कों का निर्माण, पक्की कॉलोनी में गॉर्डन निर्माण, बी.पी.एल.कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन जैसे अनेकों जनहित के काम जी तोड़ मेहनत कर के पूरे कराए! जिसके गवाह वार्ड के तमाम रहवासी हैं! पार्षद कार्यकाल पूरा होने के बा’द भी मैं अपनी बिसात के मुताबिक़ आप की ख़िदमत में लगा रहा! और जब तक अल्लाह ने ज़िंदगी अता की है तब तक आपकी ख़िदमत करता रहूँगा इंशा अल्लाह! कांग्रेस पार्टी ने आपके भाई पर एक बार फिर भरोसा जताया है इस भरोसे की लाज रखना आप हज़रात के हाथों में है
आपकी दुआओं से अल्लाह ने एक बार फिर आपकी ख़िदमत करने का मौक़ा इनायत फ़रमाया है! ज़रूरत है आपकी दुआओं की आपकी मदद की जो हमेशा मुझे मिलती रही है और इंशा अल्लाह आइंदा भी मिलती रहेगी! आपको पार्षद नहीं बल्के ख़ादिम चुनना है ऐसा ख़ादिम ऐसा सेवक जो आपकी आवाज़ पर नींद छोड़कर आपके साथ चके नगर निगम और आपके बीच एक पुल का काम कर के आपकी बुनियादी सहूलतों को आप तक पहुंचाए! ज़रूरत पड़ने पर आधी रात को भी आपकी ख़िदमत में हाज़िर हो जाए! आप मेरे हाथ मज़बूत कीजिए मैं आपके हुक़ूक़ की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ने के लिये तैयार हूँ! बस इतना ही कहना था! बाक़ी आप हज़रात अहले दानिश हैं सब समझतें हैं!आप तमाम हज़रात से मेरी अपील है गुज़ारिश है निवेदन है आगामी 6 जुलाई 2022 को होने वाले नगर निगम चुनाव में काँग्रेस की पार्षद पद की उम्मीदवार *नजमा बी फ़िरोज़ पठान* को अपनी दुआओं से नवाज़े ओर कामयाब बनाएँ!

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल