इरफान अंसारी रिपोर्टर

वार्ड 30 बेगमबाग कालोनी
उज्जैन गरीब नवाज कॉलोनी में जालीये जाम होने की वजह से पानी भरा जाता है
आशिक हुसैन ने संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया था कि ये जालिया गलत लगी हुई है इनको तरीके से लगवा दो आशिक हुसैन ने अधिकारीयो को कहा था की बार बार लोगों के यहा पानी भरा रहा है उनका नुकसान हो रहा है
ग़रीबो की भरपाई कौन करेगा तो अधिकारी कहने लगे कि तुम्हारे चाचा बाबा कचरा करते हैं इस बात को लेकर छेत्रवासियो की बहस हो गई छेत्रवासियों ने अधिकारियों को नाला बताया कि ये शहर का मुख्य नाला है इसमें सभी दूर का कचरा आता है बारिश हो रही है पानी के साथ कचरा बेहकर यहां आता है तब जाकर मामला शांत हुआ पानी को जल्द से जल्द निकाल दिया गया इस मौके पर पूर्व पार्षद बड़े राजू भाई अच्छु भाई इमरान भाई शराफत बाबा रईस भाई वसीम भाई बाबू भाई शब्बु भाई मंजू भाई और गरीब नवाज कॉलोनी के रहवासी मौके पर मौजूद रहे
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल