महेश गणावा रिपोर्टर
प्राचीन काल से पानी नही आने पर नगर के नागरिक इस तरह की परंपरा का करते है निर्वहन।
चन्द्र शेखर आजादनगर भाभरा के आसपास के क्षेत्रों में एक महीने से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे ग्रामीण क्षेत्रों के किसान और खाद बीज व्यापारी की तरह अन्य नगर के आम नागरिकों में भी बारिश को लेकर अब चिंता सताने लगी है जिससे नगर के गणेश अरोड़ा द्वारा एक पारंपरिक टोटके को अपनाने का निर्णय लिया गया ।जिसमे एक जिंदा इंसान को मुर्दा बनाकर अर्थी सजाकर उसका शव नगर मे भ्रमण कर भीख मांगी गई ।जिससे पानी आ जाता है ऐसी सामाजिक भ्रांतियां है ।नगर में इस प्रकार हाथ ठेला गाड़ी अर्थी देख कई लोग अचंभित भी हो गए की ।जब लोगो को इसकी वास्तविकता का पता चला तो वह अपनी हसी नही रोक पाए। यही परम्परा सदियों से चली आ रही है हर साल कि तरह इस बार भी आजाद नगर मे यही परम्परा निभाएं गए है।



More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल