ब्यूरो चीफ आरीफ हुसैन

कल ईद है सोरवा रोड नाले से लेकर कब्रिस्तान रोड पर बिचो बिच बेहता गंदा पानी यह साबित करता है कल मुस्लिम समाज की ईदुल अजहा की यानी बकरा ईद के लिए ईदगाह में नमाज अदा करने जाते हैं| वही इसी ईदगाह पर मुस्लिम कब्रिस्तान है जो आए दिन मुस्लिम समाज को आना जाना रहता है| वही इसी रुट से ग्रामीण सोरवा लगा हुआ है इसी रुट से चांदपुर रोड अलीराजपुर थाना रुट जो एसपी कार्यालय रुट भी लगा हुआ है | छोटे बड़े सभी वाहन पेदल चलने वाले सभी इसी रुट से होकर गुजरते हैं कयी समय से सोरवा कब्रिस्तान रुट पर गंदा पानी गड्ढे से लेकर रोडपर पसरा रहता है, जिसका इन समस्याओं का हल नगर पालिका अलीराजपुर आजतक नहीं कर पाई सोरवा कब्रिस्तान बस स्टैंड एसपी मार्ग पर जितने भी नये भवन दुकानों का निर्माण हुआ तभी से रोड की साईटो पर सिमा से अधिक अतिक्रमण कर रोड से बहते गंदे पानी किचड का निकाश बंध होने से व सोरवा रोड नाले पर गड्ढे होने से आये दिन खराब गंदे मार्ग से आवा गमन करना पडता है| नगर पालिका अलीराजपुर इस ओर जानके भी अंजान है पिछले चार वर्ष हो चुके है इस रुट पर यही समस्या बनी रहती है पिछले वर्ष भी कब्रिस्तान रुट पर रोड पर अधिक गंदा पानी भरा होने से मुस्लिम शव यात्रा भी पुरानी कलाली नये रुट से होकर ले जाना पड़ी यु तो देखा गया नगर पालिका या प्रशासन अलीराजपुर में छोटी छोटी समस्या का हल किया गया, पर यह रुट कब्रिस्तान के अलावा ओर भी रुटो को जोडता है|
अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ आरीफ हुसैन की रिपोर्ट
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल