संदीप सोलंकी न्यूज़ 24×7 इंडिया गंधवानी
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन किया गया ।
दिनांक को 11/07/2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पूरनसिंह के मार्गदर्शन में ब्लॉक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 11 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता माह की विस्तृत चर्चा की गई। जनसंख्या स्थिरता माह अंतर्गत समस्त स्टाफ को परिवार नियोजन के स्थाई एवम् अस्थाई साधनों का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवम् लक्ष्य अनुरूप सेवायों की उपलब्धि अर्जित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मेडीकल ऑफिसर डॉ सुरेश जामोद के द्वारा जनसंख्या स्थिरता माह के संबंध में विस्तार से बताया गया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक स्थिरता माह चलेगा जिसमें परिवार कल्याण की उपरोक्त सेवाएं गंधवानी विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र तथा नसबंदी की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में उपलब्ध है इच्छुक दंपत्ति आवश्यकतानुसार इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। खंड विस्तार प्रशिक्षक चेतन माधवलाल गोयल के द्वारा बताया गया कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए वर्तमान में परिवार कल्याण के कई साधन उपलब्ध है जिसमें कॉपर टी,कंडोम ,छाया, ओरल पिल्स ,के साथ-साथ अंतरा इंजेक्शन भी उपलब्ध है। मिशन परिवार में हमारा ज़िला भी शामिल होने से सभी प्रकार की सभी प्रकार की प्रेरक और हितग्राहियो में जो प्रोत्साहन राशि बड़ने के बाद मिलेगी उसके बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। बीसीएम रूपसिंह पटेल के द्वारा स्थायी साधन महिला नसबंदी और पुरुष नसबंदी पर चर्चा की। साथ ही एमआई अशोक पंवार और सुपरवाइजर मोहन मंडलोई के द्वारा अपने पुराने अनुभव और कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाए इसके बारे में विस्तृत बताया। इस अवसर पर सीएचओ , एएनएम एवं सीएचसी का स्टॉफ उपस्थित रहा। गंधवानी से संभागीय ब्यूरो चीफ संदीप सोलंकी की खबर
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश