ऽ थाना प्रभारी मायनर एक्ट के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करें।
ऽ थाना परिसर में लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरों को रखे सदैव दुरूस्त।
ऽ थाने मेें लंबित चालानों के निकाल हेतु अभियान चलाकर करें कार्यवाही।
ग्वालियर दिनांक 11.07.2022 – पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव-2022 के मतदान के सम्पन्न होने के उपरान्त *अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन श्री डी.श्रीनिवास वर्मा,भापुसे* द्वारा आज दिनांक 11.07.2022 को थाना मुरार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा थाने के लंबित अपराधों एवं लंबित चालानों, मालखाना, थाना भवन आदि का अवलोकन किया। एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा थाने में लंबित अपराधों की समीक्षा कर उनका यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिये। एडीजीपी द्वारा थाने के रजिस्टर एवं अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन करते हुए उन्हे अप-टू-डेट रखने की हिदायत दी। जिन लंबित प्रकरणों में लगातार विवेचना नही की जा रही है थाना प्रभारी को उनकी समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये तथा राजपत्रित अधिकारियों को भी समय-समय पर लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुए विवेचकों को विधिसम्मत दिशा निर्देश देने के लिये कहा गया।
एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना मुरार में पाये गये लंबित चालानों के निकाल हेतु थाना प्रभारी को अभियान चलाकर निकाल करने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा कि थाने के निगरानी बदमाशों की लगातार चैकिंग की जाकर उनके द्वारा किये जा रहे क्रियाकलापों के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए उचित कार्यवाही की जावे। यदि कोई निगरानी बदमाश लम्बे समय से किसी अपराध में सम्मलित नहीं पाया जाता है तो उसके वर्ग परिवर्तन की भी कार्यवाही की जावे। एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा थाना प्रभारी मुरार को मायनर एक्ट के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा थाना भवन व परिसर का भी निरीक्षण किया गया और रिकॉर्ड का उचित संधारण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्थ बनाए रखने तथा साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये साथ ही थाना परिसर में लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरों को सदैव दुरूस्थ रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे,* अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री अभिनव चौकसे,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री राजेश डण्डोतिया, नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर