*ग्वालियर पुलिस को मिली 100 पीओएस मशीन*
*ग्वालियर।* आज दिनांक 11.07.2022 को पुलिस नियंत्रण कक्ष सभागार मे *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त 100 पीओएस मशीनों को जिलें के समस्त थाना प्रभारियों एवं ग्वालियर यातायात पुलिस को प्रदाय किया गया। इस अवसर पर *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री अभिनव चौकस,भापुसे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम क्षेत्र श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व क्षेत्र श्री विक्रम सिंह कनपुरिया* के साथ जिलें के समस्त थाना प्रभारिगण, यातायात पुलिस के अधिकारिगण एवं जिलें के थानों में नियुक्त किये गये इंफोर्समेंट ऑफिसर और केशियर भी उपस्थित रहे।
इस दौराने पुलिस मुख्यालय भोपाल के अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों को वेबीनार के जरिये पीओएस मशीन से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाहन चालकों पर ऑनलाइन चालानी कार्यवाही करने के गुर सिखाये गये। इस प्रशिक्षण के दौराने उनके द्वारा पीओएस को ऑपरेट करने के साथ-साथ उसके रख रखाव व संचालन की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि पीओएस मशीन के जरिये किये गये ऑनलाइन चालान में वाहन चालक से समन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि माध्यम तथा नगद भुगतान से भी प्राप्त किया जा सकेगा। वर्तमान समय मे वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों द्वारा चालानी कार्यवाही के दौराने नगद भुगतान न करते हुए ऑनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया की मांग की जाती है इस समस्या के निदान हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा उक्त पीओएस मशीन प्रदाय की गई है।

More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल