संतोषमाटेकर रिपोर्टर
ABVP मुलताई द्वारा 74 वें स्थापना दिवस पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में (आजादी के 75 वर्ष का) संगोष्ठी का आयोजन किया गया सर्वप्रथम युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद, विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चना कर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम में नगर मंत्री गौरव घाघरे ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघर्ष के 75 साल संगठन का स्वर्णिम इतिहास छात्र हित एवं समाज हित में किए गए परिषद के कार्य से अवगत करवाया। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से नगर मंत्री गौरव घाघरे नगर SFD प्रमुख विशाल नरवरे सह SFD निखिल जैन सोशल मीडिया प्रमुख मोहन सिंह देशमुख अमित उइके मयूर भार्गव रौनक पानसे रोहित साहा अंजू कौशिक कल्याणी नरवरे साक्षी सोलंकी अंजली सिरसाम शिवानी देशमुख आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*