ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर आरोपी चढ़ा जीआरपी के हत्थे, 2.35 लाख का माल बरामद, चोरी के मोबाइल बेचने खड़ा था बैतूल। ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को जीआरपी आमला ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2.35 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है। आरोपी को उस समय दबोचा गया जब वह चुराए गए मोबाइल बेचने की फिराक में आमला स्टेशन पर खड़ा था। उसके पास रखी थैली में 5 मोबाइल मिले।
जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी वीरेन्द्र सिंह उर्फ गोलू तोमर निवासी ग्राम केकड़िया कलां (भैंसदेही) निवासी है। विगत 6 जुलाई को वह रेलवे स्टेशन आमला के प्लेटफॉर्म नंबर 3-4 पर ओवर ब्रिज के पीछे खड़ा था। जीआरपी को देखते ही भागने लगा। इस पर जीआरपी के जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ करने पर वह इधर-उधर की बातें करने लगा।
उसके पास रखी सफेद थैली खोलकर चेक की गई तो उसमें 5 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल मिले। पूछताछ पर युवक ने अगल-अगल ट्रेनो में चोरी करना कबूल किया। वह चोरी किए गए मोबाइल बेचने आमला आया था। चोरी के तीन मोबाइल युवक ने स्वयं के ग्राम के राम सिंह, फगन सिंह और ललित उइके को बेच दिए थे।
आरोपी ने पेंचवली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से 27 जून की रात्रि में सोई हुई महिला का लेडिस पर्स चोरी किया था। पर्स में एक सोने का मंगलसूत्र करीब एक तोला कीमत 55000 रुपए, दो कान की एयर रिंग करीब 5 ग्राम कीमत 27500 रुपए एवं नकदी 700 रुपए थे। आरोपी ने चोरी की रकम घर की आलमारी में रखी होना बताया।
इस पर आरोपी को बैतूल न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। इसके बाद 7 जुलाई को आरोपी वीरेंद्र सिंह के साथ तीनों खरीदारों के पास पहुंच कर बेचे गए मोबाइल जब्त किए गए। आरोपी के घर से मोबाइल फोन, लेनेवो कंपनी का लेपटॉप सहित 105800 रुपए का सामान जप्त किया गया।
इसके साथ ही एक सोने का मंगल सूत्र करीब 1 तोला एवं दो नाक-कान की सोने की रिंग वजन 1/2 तोला कीमत 82500 रुपए भी जब्त किए गए। प्रकरण में आरोपी से कुल 2 लाख, 35 हजार, 300 रुपए का माल बरामद किया गया। गौरतलब है कि ट्रेनों से आए दिन यात्रियों का कीमती सामान चोरी होने के मामले सामने आते हैं
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*