भिंड -मेहगांव तहसील के ग्राम पंचायत बरहद में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस आचार्य सत्यम दुबे शास्त्री जी जी श्रोताओं को श्रवण कराया कि हम अज्ञानी भक्त न जाने क्या क्या प्रभु से मांगते हैं जबकि प्रभु वही देते हैं जिसमें हमारा हित होता हैं हमारा किया हुआ पुण्य पूजा प्रार्थना कभी बेकार
नहीं जाती इस कलयुग में सनातन धर्म संस्कृति को बचाना हैं तो अपने बच्चो को धर्म के बारे में पढाएं समझाएं और कथा में पंचम दिवस सुनाया किस प्रकार प्रभु ने पूतना को मां की गति प्रदान की हमसे जीवन में कुछ भी पाप बन जाए उसका प्रायश्चित करने से भी प्रभु अपनी शरण में ले लेते हैं बाल लीलाएं माखन चोरी लीला गोवर्धन पूजा आदि कथाएं श्रवण कराई
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।