ब्रजेश पाटिल रिपोर्टर

जिले की खिरकिया ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत दीपगांव कला पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित है और झोपड़ी में रहने को मजबूर है फिर भी उनकी मारी हालात पर तरस खाकर आवास योजना का लाभ नहीं दिलाया जा रहा है, गौरतलब है कि 25 जून 2015से प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया है, 2024 तक सभी गरीबों को छत वाला मकान देने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है, इस लक्ष्य को नजरअंदाज कार पात्र गरीबों को आवास दिलाने में रुचि नहीं दिखाई जा रही है, मौके पर जाकर देखा जाए तो गरीब परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर है। प्राथमिकता से आवास देने की पहल की जाए। सुनियोक्ताओं की आवश्यकता है। आश्रितों का पता लगाकर इन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाए ताकि प्रधानमंत्री का सपना साकार हो सके और गरीबों को आवास एवं सबको अपना पक्का मकान मिल सके।
*क्या कहते हैं जवाबदार*
इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया उनका मोबाइल बंद बता रहा था।
सतनारायण राजपूत सचिव
ग्राम पंचायत दीपगांव कला
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ