संतोष माटेकर रिपोर्टर


* गायत्री परिवार विकास खंड समन्वय समिति मुल्ताई के मार्गदर्शन पर जिला समन्वय समिति के सभी वरिष्ठ प्रतिनिधियों, उपजोन की दीपचंद मालवीय जी,जिले से dr कैलाश वर्माजी, टी के चौधरी जी,अजय पवार जी, जी,रविशंकर परखे जी, मुल्ताई से dr रामदास गडेकर जी,गणपति गायकवाड संपतराव घोटे जी जी ,नारायणदेशमुख,अविनश खंडाग्रे,रामकिशोर बंखेड,भूरेन्द्र मकोड़े,जितेंद्र सोनी सहित ,नव निर्वाचित जनपद सदस्य एवम पूर्व सरपंच श्री अन्नालाल महाजन की उपस्थिति में बाल संस्कारशाला का शुभारंभ विधिवत मां गायत्री का पूजन कर उनके निवास पर किया गया जिसमें उपस्थित उपजोन् समन्वय श्री दीपचंद जी मालवीय ने कहा बच्चो में संस्कार स्थापित करने हेतु बाल संस्कार शाला का महत्व है स्कूलों में केवल शिक्षा मिलती है पर संस्कार का बीजारोपण बाल संस्कार शाला में ही संभव है जो कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा एक निश्चित पाठ्यक्रम के साथ संचालित हो रही है बच्चो में तार्किक बुद्धि का विकास करना ,कहानियों के माध्यम से महापुरुषों के जीवन चरित्र के माध्यम से संस्कारों का बीजारोपण बाल संस्कार शाला में बताया जाता है वही जिला समन्वयक dr कैलाश वर्मा जी ने कहा की इस राष्ट्र को आने वाली भावी पीढ़ी सुसंस्कारी मिले इस उद्देश्य से भी आज बाल संस्कार शाला की महती आवश्यकता है,सभी जिला प्रतिनिधियों ने आचार्यों नरेन्द्र पवार,मनीष पवार,हेमराज ऊइके का तिलक लगाकर स्वागत किया साथ ही बाल संस्कार शाला का शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम की किताब भेट की एवम संस्कार शाला का सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विस्तृत. ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल