इरफान अन्सारी रिपोर्टर

चौरासी महादेव दर्शन यात्रा भक्त मंडल द्वारा बस द्वारा निःशुल्क कराई जाएगी 125 किलोमीटर की यात्रा
उज्जैन। चौरासी महादेव के अंतर्गत आने वाले पंचक्रोशी यात्रा के चारों महादेव मंदिरों की दर्शन यात्रा चौरासी महादेव दर्शन यात्रा भक्त मंडल द्वारा 26 जुलाई से श्रावण मास तक निःशुल्क बस द्वारा कराई जाएगी।
यात्रा संयोजक अरूण वर्मा ने बताया कि 26 जुलाई मंगलवार को प्रातः 8 बजे यात्रा श्रीगणेश मंदिर पशु चिकित्सालय के पास देवासगेट से प्रतिदिन प्रारंभ होगी। ग्राम पिंगलेश्वर स्थित 84/81 द्वारपाल महादेव मंदिर, ग्राम अंबोदिया स्थित 84/82 कायावहरणेश्वर महादेव मंदिर, जैथल स्थित 84/83 बिल्वेश्वर महादेव मंदिर, 84/83 स्थित दुर्दूश्वर महादेव मंदिर की 125 किलोमीटर की दर्शन यात्रा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निःशुल्क बस द्वारा भक्तों को कराई जाएगी। अरूण वर्मा ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा हेतु पंजीयन 24 घंटे पहले अवश्य करायें। भक्त देवासगेट स्थित श्रीजी मिष्ठान भंडार पर दर्शन यात्रा के रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त एवं जमा करा सकते हैं। जो भक्त चौरासी महादेव दर्शन की यात्राएं कर रहे हैं तथा 80 महादेव के दर्शन कर चुके हैं केवल उन भक्तों के लिए विशेष सुविधा 84 महादेव दर्शन यात्रा भक्त मंडल द्वारा प्रदान की जा रही है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल