कमलेश भिड़े रिपोर्टर
आज दिनाक 24/7/2022 को ग्राम पंचायत अगलगोटा में उपसरपंच का चुनाव हुवा जिसमे भावसिंह पिता अमनसिंह एवं रेवला पिता चेनिया ने प्रतियासी के रूप में नामांकन किया था जिसके बाद जब आज मतदान शुरू हूवा जिसके बाद जब मतदान गणना हुए जिसमे प्रत्यासी भावसिंह पिता अमनसिंह को 07 मत मिले है एवं रेवला पिता चेनियां को 05 मत मिले है इस तरह से भावसिंह पिता अमनसिंह उप सरपंच का चुनाव जीत चुके है। इस अवसर पर उपस्थित सरपंच हरीश भाई,सचिव रंजना रावत, मोबलाइजर कमलेश भिड़े , पीठासीन अधिकारी एवं पंच गण व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे है।


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल