मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र निशांक राठौर का रायसेन जिले के रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के मामले की जांच एसआईटी करेगी। जिससे मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सके कि उसकी मृत्यु किस कारण और किन हालातों में हुई है। राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, निशांक राठौर की मृत्यु की जांच के लिए रायसेन पुलिस अधीक्षक को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। मिश्रा ने कहा है कि बीटेक के छात्र निशांक की मृत्यु के मामले में सभी पहलुओं पर गौर कर विस्तृत विवेचना की जाएगी, जिससे मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सके कि उसकी मृत्यु किस कारण और किन हालातों में हुई है।

रविवार की रात को भोपाल-नर्मदा पुरम रेलखंड पर मिडघाट और बरखेड़ा के बीच राजधानी के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र निशांक राठौर का शव मिला था। सबके पास ही सड़क किनारे पर पुलिस ने स्कूटर और मोबाइल बरामद किया था। छात्र का शव मिलने से पहले लगभग दो घंटे पहले निशांक के मोबाइल से उसके पिता उमाशंकर राठौर के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा गया था, जिसमें लिखा था, राठौर साहब बहोत बहादुर था आपका बेटा, गुस्ताख ए नबी की एक सजा, सर तन से जुदा। इस मैसेज ने पूरे मामले को रहस्यमय बना दिया है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश