जिले में एक पत्नी द्वारा अवैध संबंध के लिए प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक का शव पत्नी के प्रेमी के घेरा में मिला है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरन गांव की है। मृतक की पहचान सुघरन निवासी सोनेलाल पासवान के पुत्र शत्रुघ्न पासवान के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व करैटांर गांव निवासी गुंजन देवी के साथ हुई थी। शत्रुघ्न पासवान परिवार के जीवन यापन के लिए सिलीगुड़ी के मुर्गा फार्म में काम करता था। इधर उसकी पत्नी गुंजन देवी का प्रेम संबंध गांव के ही विपिन पासवान से हो गया, करीब एक साल से वह जब मन होता था प्रेमी के यहां चली जाती थी। दोनों में अवैध संबंध की शिकायत में लेकर पंचायती भी हुई, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं हो सकी। छुट्टी में कभी-कभी जब शत्रुघ्न अपने गांव आता था तो प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी से विवाद भी हो जाता था।
पत्नी की इस हरकत से परेशान पति ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ प्रेमी के घर पर ही रहने लगी। घर के लोगों का आरोप है कि शत्रुघ्न की पत्नी ने फोन करके नाग पंचमी में पति को गांव बुलाया था। मंगलवार को शत्रुघ्न अपने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया तथा इसी में पत्नी ने प्रेमी के सहयोग से फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी।
रात में घटना की सूचना मिलने के बाद हम लोग जब विपिन के घर पर पहुंचे तो अंदर में शत्रुघ्न की लाश पड़ी हुई थी। लोगों के पहुंचने पर हत्यारों ने पथराव करने का भी प्रयास किया। बाद में किसी तरह पुलिस के सहयोग से शव को कब्जे में लिया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, गांव में तनाव की स्थिति है एवं मृतक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश