*राजोद पुलिस थाना से पुलिस कर्मी हुए पदोन्नति*
थाना प्रभारी गिलदारसिंह बघेल ने किया सम्मान*
राजोद-पुलिस थाना राजोद में पांच पुलिसकर्मियों को प्रधान आरक्षक से एएसआई के पद पर पदोन्नति पर आज पुलिस थाना राजोद में थाना प्रभारी गिलदारसिंह बघेल ने स्टार लगाकर एवं पुष्प मालाएं पहनाकर कर उनका सम्मान किया
इस अवसर पर थाना प्रभारी गिलदारसिंह बघेल ने पदोन्नति होने पर सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की
प्रधान आरक्षक से एएसआई के पद पर पदोन्नति हुए पुलिस थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आभार व्यक्त किया पदोन्नति हुए पुलिस कर्मियों में लक्ष्मण सिंह चुणावत, नन्दकिशोर टंणावी, अनवर सय्यद, अमरसिंह कछावा व आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर मंगल मेडा पदोन्नत हुए राजोद से राहुल राठौड़
More Stories
युनानी चिकित्सक में PHD कर डा.सागर ने किया गांव का नाम रोशन*
दसई चौकी में लव जिहाद का मामला, आरोपी गिरफ्तार
डायानासौर राष्ट्रीय उद्यान का यूनेस्कों एवं लखनऊ के वैज्ञानिकों द्वारा निरीक्षण किया गया*