संतोष प्रजापति रिपोर्टर
बैतूल बाजार के सापना डैम में मिला एक व्यक्ति का सव(लाश) पुलिस जांच में जुटी बैतूल जिला मुख्यालय के अंतर्गत बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के सापना डेम की हैं जहां अज्ञात वेकती का है डेम में सव मिलने से हड़कंप मच गया इसकी जानकारी जब लोगों को लगी जब यहां से कुछ लोग गुजर रहे थे।

More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल