*तामिया की बेटी नीलू बनी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर
*
तामिया के व्यापारी मोहन साहू,राधा साहू की बेटी नीलू साहू हाल ही में तामिया विकासखंड के सेहराढाना उप स्वास्थ्य केंद्र के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर नियुक्त हुई है । सिंहवाहिनी नैनादेवी तुलतूला मंदिर से जुड़े मोहन साहू की तीन संतानों में एक नीलू ने तामिया हायर सेकेंडरी की शिक्षा 2011 में पूरी करने के बाद भोपाल से बीएससी नर्सिंग करने के बाद सिंगोड़ी में स्टाफ़ नर्स बतौर डेढ़ साल पदस्थ रही। नीलू हाल ही में सीएचओ पद के लिए सफल हुई है

More Stories
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार
पेंचव्हेली ट्रेन को गोंदिया तक बढ़ाने अटल बिहारी प्रेरणा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र