*तामिया की बेटी नीलू बनी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर*
तामिया के व्यापारी मोहन साहू,राधा साहू की बेटी नीलू साहू हाल ही में तामिया विकासखंड के सेहराढाना उप स्वास्थ्य केंद्र के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर नियुक्त हुई है । सिंहवाहिनी नैनादेवी तुलतूला मंदिर से जुड़े मोहन साहू की तीन संतानों में एक नीलू ने तामिया हायर सेकेंडरी की शिक्षा 2011 में पूरी करने के बाद भोपाल से बीएससी नर्सिंग करने के बाद सिंगोड़ी में स्टाफ़ नर्स बतौर डेढ़ साल पदस्थ रही। नीलू हाल ही में सीएचओ पद के लिए सफल हुई है
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी