किर्केट टूर्नामेंट के दसवेँ दिन क्वाटर फाइनल में पहुँची गजीकल्प छिंदवाड़ा एवं खेल नगर इकलेहरा
इकलेहरा – राज्य स्तरीय ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का लगातार इकलेहरा ग्राम में जारी है जिसमे की कार्यकम के आयोजक ओबीसी,एससी, एसटी सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बंदेवार ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि के रूप में आज पूर्व विधायक जुन्नारदेव नत्थन शाह कवरेती एवं अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी सुप्रीमो सुश्री मोनिका मनमोहनशाह बट्टी साथ ही कार्यक़म की अध्यक्षता अनुज पाटकर पूर्व भाजपा जिला मंत्री ,विशेष अतिथि के रूप में परमजीत बिज, विनोद मालवीय, सविता पवार,सीमा विश्कर्मा,विजय साहू,विजय गढ़वाल,जिबाइल बाबा,इरफ़ान सिद्दीकी,रेशु महाराज,सुनील भाऊ,ने टीम के खिलाड़ियों को टॉस कराकर साथ ही दोनों ही टीम की के सदस्यों से परिचय करते हुए टूर्नामेंट की दसवें दिवस में प्रतिदिन की तरह शुरुआत की जिसमे आज कुल 2 मैच खेले गए जिसमे पहला मैच मांडवा क्लब इकलेहरा के साथ खेल नगर इकलेहरा हुआ जिसमे की खेल नगर इकलेहरा 10 विकेट से जीता दूसरा मैच गाजी क्लब छिंदवाड़ा के साथ स्पार्टन क्लब भाजीपानी के साथ हुआ जिसमें गाजी क्लब छिंदवाड़ा ने धातक बल्लेबाजी की करते हुए 12 ओबरो के मैच में 113 रन बनाए समीर ने 40 रनों का योगदान दिया स्पार्टन क्लब भाजीपानी इस मैच में ज्यादा कुछ नही कर पाया वह 16 रन से हार गई कार्यक्रम के सहयोगी ने विजय टीम को बधाई प्रेषित के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही इस टूर्नामेंट की निर्णायक की भूमिका अजय पटेल एवं जुल्फर सिद्दीकी ने निभाई ।
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी