किर्केट टूर्नामेंट के दसवेँ दिन क्वाटर फाइनल में पहुँची गजीकल्प छिंदवाड़ा एवं खेल नगर इकलेहरा

इकलेहरा – राज्य स्तरीय ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का लगातार इकलेहरा ग्राम में जारी है जिसमे की कार्यकम के आयोजक ओबीसी,एससी, एसटी सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बंदेवार ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि के रूप में आज पूर्व विधायक जुन्नारदेव नत्थन शाह कवरेती एवं अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी सुप्रीमो सुश्री मोनिका मनमोहनशाह बट्टी साथ ही कार्यक़म की अध्यक्षता अनुज पाटकर पूर्व भाजपा जिला मंत्री ,विशेष अतिथि के रूप में परमजीत बिज, विनोद मालवीय, सविता पवार,सीमा विश्कर्मा,विजय साहू,विजय गढ़वाल,जिबाइल बाबा,इरफ़ान सिद्दीकी,रेशु महाराज,सुनील भाऊ,ने टीम के खिलाड़ियों को टॉस कराकर साथ ही दोनों ही टीम की के सदस्यों से परिचय करते हुए टूर्नामेंट की दसवें दिवस में प्रतिदिन की तरह शुरुआत की जिसमे आज कुल 2 मैच खेले गए जिसमे पहला मैच मांडवा क्लब इकलेहरा के साथ खेल नगर इकलेहरा हुआ जिसमे की खेल नगर इकलेहरा 10 विकेट से जीता दूसरा मैच गाजी क्लब छिंदवाड़ा के साथ स्पार्टन क्लब भाजीपानी के साथ हुआ जिसमें गाजी क्लब छिंदवाड़ा ने धातक बल्लेबाजी की करते हुए 12 ओबरो के मैच में 113 रन बनाए समीर ने 40 रनों का योगदान दिया स्पार्टन क्लब भाजीपानी इस मैच में ज्यादा कुछ नही कर पाया वह 16 रन से हार गई कार्यक्रम के सहयोगी ने विजय टीम को बधाई प्रेषित के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही इस टूर्नामेंट की निर्णायक की भूमिका अजय पटेल एवं जुल्फर सिद्दीकी ने निभाई ।

More Stories
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार
पेंचव्हेली ट्रेन को गोंदिया तक बढ़ाने अटल बिहारी प्रेरणा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र