*नकाबपोश हमलावरों ने मंगलुरु में धारदार हथियार से शख्स पर किया हमला, हो गई मौत; घटना सीसीटीवी (CCTV )में कैद*।



कर्नाटक के मंगलुरु के सूरतकल में गुरुवार की शाम नकाबपोश हमलावरों ने एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दियाजिसके बाद उसकी मौत हो गई. मंगलवार की रात भाजपा युवा विंग के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या को लेकर जिले में फैले तनाव के बीच यह बर्बर हमला हुआ है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
सीसीटीवी में कैद फुटेज के मुताबिक चार नकाबपोश लोगों ने शख्स पर हमला बोला था. बाहर गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में ये वारदात कैद हो गई. इस घटना के बाद प्रशासन ने सूरतकल और आसपास के इलाकों में बड़ी सभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
मंगलुरु के पुलिस प्रमुख शशि कुमार ने कहा, “यह एक बेहद संवेदनशील क्षेत्र है. इसलिए सूरतकल और आसपास के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों, मुल्की, पनाम्बुर, बाजपे थाना सीमा पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.”
पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय फाजिल अपने एक परिचित से बात कर रहा था तभी हमलावर एक कार से उतरकर उसकी ओर दौड़े और उस पर हमला बोल दिया.
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया है कि हमलावर काले कपड़े के मास्क से खुद को ढंके हुए थे. शख्स के कपड़े की दुकान से बाहर निकलते उन्होंने उसपर हमला कर दिया. शख्स को बार-बार डंडे से मारा गया. हमले के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश