डॉ दीपक साहू बने सीएचओ
तामिया – नगर के प्रसिद्ध बीएमएस चिकित्सक दीपक साहू अब सरकारी सेवा मे नये अवतार के रूप ने नजर आयेंगे | डॉ दीपक साहू तामिया ब्लाक के हरकपुरा राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन लोक स्वास्थ एंव परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश तथा एमपीएमएसयू द्वारा संचालित सर्टीफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हैल्थ के अप्रैल सितंबर 2020 जुलाई दिसंबर एंव अक्टूंबर मार्चके प्रशिक्षणार्थी की आनलाइन काउंसलिंग के आधार पर प्रस्तुत विकल्प के आधार पर आगामी आदेश तक कम्युनिटी हैल्थ आफीसर प्रशिक्षु नियुक्क्त किये गये है | तामिया के डॉ दीपक साहू तामिया के उपस्वास्थ केंद्र मे पदस्थ किये गये है | उनकी इस सफलता पर सभी ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है |
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी