विशाल भौरासे रिपोर्टर

जिला होमगार्ड विभाग द्वारा शनिवार को कोसमी डेम पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडेट्स को एसडीईआरएफ के जवानों द्वारा आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री एसआर आजमी ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में लाइफ जैकेट, स्नेक कैचर इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान इंप्रोवाइज्ड मैथड के अंतर्गत पानी की खाली बोतलों से बनाई गई लाइफ जैकेट, तेल की केन से बनी रॉफ्ट, प्लास्टिक के बर्तन, लकड़ी के गट्ठे, हवा भरे ट्यूब, पानी में ड्राय रेस्क्यू, अंडर वाटर रेस्क्यू, स्कूबा सेट, डिप डायविंग से बचाव के तरीके बताकर अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षण में आरआई श्रीमती मनोरमा बघेल, सूबेदार श्री संदीप सुनेजा, एसआई श्री प्रवीण आरमोरी, प्लाटून कमांडर श्रीमती सुनीता पन्द्रे, एएसआई श्री बीरन सिंह कुशराम, हवलदार श्री बलिराम सरियाम, अनुदेशक श्री अवधेश वर्मा सहित पुलिस विभाग के 50 जवान, 35 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।



More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल