विशाल भौरासे रिपोर्टर


घोड़ाडोंगरी।पावरग्रिड कॉर्पोरेशन तथा विद्युत विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत शनिवार को उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम घोड़ाडोंगरी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद श्री डीडी उइके, पूर्व संसदीय सचिव श्री रामजीलाल उइके, अपर कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, जनरल मैनेजर एमपीईबी श्री वीरेंद्र सिंह दांगी, पीजीसीआईएल मैनेजर श्री लोकेश बैस, जनरल मैनेजर पीजीसीआईएल श्री अरविंद खरे, डीजीएम पीजीसीआईएल श्री रमेश तांडेकर सहित पावरग्रिड व विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी पहल (हर घर उजाला) को साकार करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रीक्वेंसी के तहत केंद्र तथा राज्य सरकारों की सहायता से पूरे देश मे आज एक ग्रिड से विद्युत सप्लाई का कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2030 तक का लक्ष्य विद्युत विभाग ने 2022 में ही पूर्ण कर लिया है। शाहपुर में भी 400/2 केवी का नवीन स्टेशन बनने जा रहा है। आज भारत में लेह लद्दाख से कन्याकुमारी तक तथा कच्छ से लेकर म्यांमार की सीमा तक यह सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ग्रिड प्रणाली है। कार्यक्रम में अतिथियों ने बिजली के लाभों पर प्रकाश डाला। साथ ही कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल