इरफान अन्सारी रिपोर्टर

*युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ने किया उज्जैन दौरा*
उज्जैन/ भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा देश में बढ़ती बेरोजगारी , बढ़ती मंहगाई और गिरता रुपया व देश में हो रही लोकतांत्रिक मूल्यों की हनन के विरोध में 5 अगस्त को संसद भवन घेराव कार्यक्रम किया जाना है आज इसी संदर्भ में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया व राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी अखलेश यादव की मुख्य उपस्तिथि में जिला युवा कांग्रेस की बैठक जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की बैठक क्षीरसागर स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पर सोमवार को आयोजित की गई जिसमे शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । युवा कांग्रेस के साथियों से ‘बूथ जोड़ो , यूथ जोड़ो ‘ कार्यक्रम के माध्यम से हर बूथ पर युवा साथियो को युवा कांग्रेस से जोड़ा जायेगा तथा प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता की खुशहाली और तरक्की की एक नई इबारत 2023 में युवा कांग्रेस के साथियों के महत्वपूर्ण योगदान से लिखी जाएगी ।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी अखलेश यादव द्वारा प्रत्येक विधानसभा से विधानसभा अध्यक्ष सहित युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में 5 अगस्त को दिल्ली पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने युवा कांग्रेस के सभी साथियों से अनुरोध किया की देश में फैली तानाशाही और आम जनता पर लगातार महंगाई व सरकार द्वारा किए जा रहे नितनए प्रयोगो की मार से देशवासियों को हो रही परेशानी से लड़ने के लिए आम आदमी की आवाज बुलंद करने के लिए युवा कांग्रेस के सभी साथियों को पूरी ताकत के साथ दिल्ली चलना है और आम आदमी की आवाज बुलंद करना है ।
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि इस अवसर पर पार्षद परमानंद मालविया , छोटेलाल मंडलोई , ओम रामी, सादिक खान , फिरदोस पठान , मोहित जयसवाल, विधानसभा अध्यक्ष अमन बोरासी दीपेश जैन, महेंद्र चौहान, जावेद पटेल , कमल आर्य , संजय वर्मा , मोती भाटी , चंद्रभान सिंह चंदेल , रवि यादव , हर्षवर्धन यादव , ललित मीना , बबलू खींची , नरेन्द्र मालविया वीरेंद्र मालपानी , प्रतीक जैन , मोहन सिंह , अविनाश गवरी, अश्विन परमार , नमित पांडे , सारिक मस्तान , सुनील चौधरी , दिलीप फितोद , नवीन बल्दियां , सादाब कुरैशी, पवन मालविया , जुबेर खान , शाकिर खान , अंकित विशु यादव, यशवंत चौहान, धीरेंद्र सिंह , प्रीतेश गुर्जर, विरम गुर्जर , अभिजीत बैरागी , आयुष ओझा , राजबीर राणा , राजेश चौधरी, तेजकरण डांगी, चिराग खत्री, नवीन अगरकर , रोहित यादव, प्रदीप वाजपाई, मुकुल घुरैया, प्रतीक टांक, प्रकाश तिवारी , सोहेल जैदी, नाजिम कुरैशी , मयंक नागर, आदित्य देपते, अरशद खान, अर्जुन नरवरे , राजा ठाकुर , विनय जैन , संकेत रामी , जुबेर मेव, नदीम खान, प्रतीक मालवीय, सुमित पोरवाल , चेतन उपाध्याय, सागर गुंजाल, विकास गवारी, विजय देवड़ा, दीपेश राव, सैय्यद बिलाल अहमद, जमील अहमद, अर्पित यादव, मनीष किर, राकेश मीना, मनीष बेतवाल, दिनेश सूर्यवंशी, अभिषेक भारद्वाज , विनय मंडलोई, रोहित यादव रिंकू , राहुल पटेल , आदित्य डेप्टे, अवधेश, स्वर शंकर , सागर , ईशान आदी उपस्थित थे ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल