विशाल भौरसे रिपोर्टर



भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय जी के मुख्य आतिथ्य में आज भौरी से मंडीदीप रूट 204 की 26 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा शहर से लेकर गाँव तक परिवहन सुविधा को मजबूत किया जा रहा है.
रामेश्वर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल नगर निगम की लाल बसों को भोपाल के गाँवो से जोड़ने का आग्रह किया था उन्हें ख़ुशी है की मुख्यमंत्री जी ने उनकी माँग पर नगर निगम की परिवहन सुविधा गाँव गाँव तक पहुँचाने के लिए आदेश नगर निगम चुनाव से पहले ही जारी कर दिए गये थे जिसके फलस्वरूप पहले रूट 204 की बसों का शुभारम्भ किया गया.
श्री रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है.
एवं बस संचालको BCLL से आग्रह किया है कि बस में बैठने वाले यात्रियों की चिंता अतिथि की तरह करें विशेषकर बहन बेटियों माताओं बहनो का विशेष ध्यान रखें . शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी.


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल