
भोपाल। राजधानी में नगर निगम के नतीजे आने के बाद नगर निगम परिषद के नव निर्वाचित पार्षदों और महापौर मालती राय को 6 अगस्त को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ कार्यक्रम ISBT स्थित निगम कार्यालय में होगा. इसको लेकर निगम की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की व्यस्तता के चलते शपथ ग्रहण की तारीख में तीन बार फेरबदल किया गया है. एक तरफ मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के नामों पर मशक्कत चल रही है तो दूसरी तरफ अध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच मंथन जारी है.
2 साल 9 महीने बाद होगी परिषद की बैठक: नगर निगम भोपाल की नए परिषद का पहला सम्मेलन 8 अगस्त को होगा. 2 साल 9 महीने बाद परिषद की बैठक हो रही है. इसको लेकर पार्षदों के पास निगम के जनसंपर्क विभाग ने लेटर भेज दिए हैं. साथ ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी जानकारी दे दी गई है. नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो शपथ ग्रहण के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे.
जोन का फिर होगा बंटवारा: निगम के 19 जोन में 15 अगस्त के बाद जोन अध्यक्ष तय हो पाएंगे. बीजेपी अपने फायदे को ध्यान में रखकर जोन का नए सिरे से बंटवारा करेगी. इसके बाद नए जोन अध्यक्ष चुने जाएंगे. निगम के चुनाव परिणाम 18 जुलाई को आ गए थे. लेकिन अभी तक परिषद का गठन सीएम से टाइम मिलने के इंतजार में आगे बढ़ता जा रहा था. अब जाकर तय हुआ है कि 8 अगस्त को निगम परिषद का पहला सम्मेलन होगा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल