विशाल भौरसे रिपोर्टर
*सेन समाज के व्यक्तियों को टारगेट करने के लगाए नापा पर आरोप*

बैतूल। सर्व सेन समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका की अतिक्रमण हटाओ मुहिम का विरोध प्रदर्शन किया है। जिसमें मुहिम के दौरान हटाए दुकानदारों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की गई है सर्व सेन समाज के कार्यकर्ताओं श्रीमान कलेक्टर महोदय को दिए गए आवेदन में बताया कि उमेश बंदे वार जिला चिकित्सालय के समीप एक छोटा सा सैलून चलाता अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं दिनांक 4 /08/ 2022 को शाम लगभग 4:00 बजे नगर पालिका परिषद बैतूल के कर्मचारी जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर आए और उमेश बंदेवार की अनुपस्थिति में दुकान में तोड़फोड़ कर दुकान की पूरी सामग्री कांच कंधे कैची कुर्सी क्रीम पाउडर आदि लेकर चले गए नपा बैतूल द्वारा उमेश बंदेवार को दुकान हटाने संबंधित कोई भी सूचना लिखित में या मौखिक रूप से नहीं दी गई थी यह कि गौरतलब है कि उस पूरे क्षेत्र में सिर्फ उमेश बंदेवार की दुकान को टारगेट किया गया जो की को रोना काल के पश्चात जैसे तैसे एक गरीब व्यापारी अपनी जीविका चला कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है बारिश के मौसम में इस तरह की कार्रवाई अमानवीय है इस हेतु सर्व सेन समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि उक्त कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उमेश बंदेवार का सामान वापसी दिलवाने की कृपा करें ।
नपा ने स्थाई दुकान देने के नाम पर 5000 भी वसूले
————————————–
वही सर्व सेन समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास दीपक मालवीय ,पवन मालवीय मनीष खवादे, ने कहा है की
गुमठियों के हटाए जाने से उनकी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हटाए गए दुकानदार नपा प्रशासन में पंजीकृत हैं। जिन्हें गुमठी धारी होने का प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं। इनमें से कई दुकानदारों को स्थाई दुकान देने के नाम पर 5 हजार रुपए भी वसूले हैं। संगठन ने बताया की हटाए गए दुकानदार 20-20 सालों से हॉस्पिटल के सामने दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाते है। इनके पथ विक्रेता का पंजीयन भी हो चुका है। उन्होंने कहा की अगर उन्हें हटाया जाता है तो हॉकर्स जोन बनाकर उन्हें दुकानें दी जाए ताकि उनके विस्थापन में कोई दिक्कत न आए। संगठन ने फुटपाथ पर फैले अन्य अतिक्रमण के साथ इन पथ विक्रेताओं को भी हटा दिए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। आंदोलन देने वालों में
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश