विशाल भौरासे रिपोर्टर

बैतूल।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बैतूल द्वारा 5 अगस्त श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन दिवस के रूप में मनाया गया वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला शिवाजी वार्ड कोठी बाजार के गणेश मंदिर पर रात्रि 7:00 बजे युवाओं ने भारत माता की आरती भगवान श्री रामचंद्र की आरती एवं हनुमान चालीसा कर प्रसादी वितरण की वही कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता जिला धर्माचार्य प्रमुख रुपेश यादव, जिला सहमंत्री विशाल भौरासे, राधेश्याम सोनी लोकेश तायवाड़े, हर्ष यादव, साहिल पारधे,नगर मंत्री देवाशीष साहू, हनीसिंह सिसोदिया, ,धीरज पाटणकर, लौकिक राठौर, मोहित पवार, पवन उदासी, आशीष ठाकुर, जीत मंडल, शशांक सावरकर, अनुज ठाकरे, हरिओम गाडेकर, आयुष पटेल, पारस जैन, यश राजपूत, धर्मेंद्र साहू, तनिष्क सोनी, राधे राजपूत, आयुष कनाढे, प्रदीप ढोलपुरिया, सागर विश्वकर्मा, जयदीप यादव, महिंद्र दवनडे, जितेंद्र माखनकर, राहुल पांढरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल