ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
आज नगरपालिका बैतूल के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने पार्वती बाई बारस्कर को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया था और कांग्रेस ने नंदिनी तिवारी को उम्मीदवार बनाया था। भाजपा की पार्वती बाई बारस्कर अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गई है।
नगरपालिका बैतूल के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन बाल मंदिर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से पार्वती बाई बारस्कर ने नामांकन दाखिल किया। वहीं कांग्रेस की ओर से नंदिनी तिवारी ने अपना फार्म जमा किया। मतदान के बाद घोषित किए गए परिणाम में पार्वती बाई बारस्कर को 22 मत प्राप्त हुए और कांग्रेस की नंदिनी तिवारी को 11 मत प्राप्त हुए। गौरतलब है कि बैतूल नगरपालिका के 33 वार्डों में 23 वार्ड पर भाजपा चुनाव जीती थी और 10 वार्ड पर कांग्रेस चुनाव जीती थी। कांग्रेस के पास सिर्फ 10 वोट ही थे लेकिन मतदान में उन्हें 11 वोट प्राप्त हुए हैं।
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया