*तामिया में रहेगा एक दिन लॉकडाउन*
*प्रति रविवार के दिन बंद रहेगी तामिया बिजौरी पाण्डुपिपरिया की दुकाने*
*व्यापारी मंडल एवं तहसीलदार ,थाना प्रभारी की मौजूदगी में हुई बैठक*
*उल्लंघन करने वालों पर व्यापारी मंडल के द्वारा होगी कार्यवाही*
तामिया – कोरोना फिर सिर उठा रहा है शहर में संक्रमण से बचाव में लापरवाही शुरू होते ही कोरोना के नए मरीज बढ़ने लगे हैं पिछले माह के मुकाबले इस माह में कोरोना के नए मरीज की दर लगभग दोगुनी हो गई है पिछले वर्ष तामिया में 64 लोग संक्रमित पाए गए थे तामिया के व्यापारियों को तहसीलदार ने सराहना की वही सौसर मोहखेड़ परासिया जैसे जगह पर एक दिन लॉकडाउन का स्वयं निर्णय लिया जा रहा है उसी को देखते हुए तामिया के जनपद पंचायत तामिया के सभागार में लोकडाउन को लेकर बैठक संपन्न की गई इसमें सभी दुकानों को रविवार के दिन तामिया बिजौरी, पाण्डुपिपरिया सहित बंद रखने का सभी व्यापारी ने निर्णय लिया वहीं सार्वजनिक आयोजन कार्यक्रम में गाइड लाइन के अनुसार हाल की क्षमता का 50% की या 200 से अधिक संख्या ना हो के लिए भी अनुमति लेना अनिवार्य होगा जिस पर अमल न किए जाने पर 7 दिवस के लिए कोरोनटाइन भी किया जाएगा सभी दुकानों पर रस्सी बांधने एवं चूने के गोले बनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाकर ही दुकानों में ग्राहकों को निर्देशित किया गया है वही शांति भंग करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी । बैठक में उपस्थित जनपद अध्यक्ष उजरसिंग भारती, मनोज चौरसिया तहसीलदार थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा जनपद सीईओ अरविंद बोरकर व्यापारी मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू सतीश मिश्रा राजेश राय गोपाल साहू सहित बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे ।
व्यापारी मंडलो की बैठक अनुसार रविवार बंद रखा जाएगा वही अन्य ग्रामो में सचिव के माध्यम से बैठक कर लापरवाही बरतने वाले पर कार्यवाही की जाएगी।
मनोज चौरसिया
तहसीलदार तामिया

More Stories
*देवगढ़ में आबकारी दल की कार्यवाही, देशी विदेशी मदिरा सहित महुआ शराब बरामद*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार