प्रतिभा प्रोत्साहन अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
तामिया स्थानिय शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय में शासकीय महाविद्यालय के सौजन्य से प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र गिरी,प्रो.मालती बनारसे ,ग्रंथालय डॉ. जसवंत सिंह जयंत ने भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री खोबरे द्वारा अतिथियों का गरिमामय स्वागत किया गया । छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुई प्रो. गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा से ही जीवन को सही दिशा दी जा सकती है । आप अध्ययन में जितना अधिक समय देंगे लक्छ उतना ही निकट होगा । प्रो.मालती बनारसे ने कहा कि आपके समक्ष शिक्षा के साथ साथ अपनी रुचि के अनुरूप खेल,लेखन,संभासड़,चित्राकारी,नृत्य गायन,जैसी अनेक विद्याय बिधमान है जिन्हें अपनाकर आप अपने भविष्य का निर्माण कर सकती है । कन्या विद्यालय के प्राचार्य श्री जी पी खोबरे ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रायें इस अभियान से निश्चित रूप से लाभान्वित हुई है । पी.टी.आई. श्रीमती ललिता वासनिक ने आभार प्रदर्शन करते हुए इस अभियान को अत्यंत सफल और उपयोगी कहा।
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी