

विशाल भौरासे रिपोर्टर
बैतूल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया एवं स्वास्थ्य संस्थाओं को एन.क्यू.ए.एस. कायाकल्प पुरूस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से स्वास्थ्य संस्थाओं की सामान्य एवं विशेष मरम्मत हेतु कुल 66.05 करोड़ की राशि का वितरण किया गया। उन्होंने अत्यावश्यक दवा सूची पुस्तिका मुस्कान का विमोचन भी किया। कायाकल्प पुरूस्कार में बैतूल जिले से जिला चिकित्सालय बैतूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डेहरी आमढाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हीरापुर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सारणी को पुरूस्कृत किया गया। कायाकल्प पुरूस्कार मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी से सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, आरएमओ डॉ. रानू वर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा एवं डॉ. व्ही.एन. झरबड़े द्वारा प्राप्त किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डेहरी आमढाना को मध्यप्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वर्ग में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, इनका स्कोर 92.5 प्रतिशत रहा है।
कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित इस वर्चुअल प्रसारण शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, एडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी, गणमान्य नागरिक, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल