
श्योपुर में पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। हितग्राहियों को उनके खाते में अभी तक राशि नहीं भेजी गई है। हितग्राही अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं।
श्योपुर में 560 हितग्राहियों के पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं। इन हितग्राहियों ने आवासों का निर्माण भी शुरू करवा दिया है, लेकिन हितग्राहियों के खाते में अभी तक पहली किस्त की राशि भी नहीं पहुंची है। इसे लेकर हितग्राही खासे परेशान नजर आ रहे हैं।
पीएम आवास योजना की राशि अपने खाते में पाने के लिए हितग्राही लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हितग्राहियों की अभी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। हितग्राहियों ने आवास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन अब योजना की राशि नहीं मिलने से हितग्राही परेशान हो रहे हैं।
बारिश का सीजन चल रहा है। ऐसे में हितग्राही बारिश के मौसम में कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। कच्चे मकानों में बारिश में कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। इसके साथ ही मकान के ढह जाने का डर भी बना रहता है।
श्योपुर जिले में पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत किए गए 560 हितग्राहियों के लिए चार करोड़ तीस लाख रूपए की रकम नगरीय निकायों को मिल चुकी है, लेकिन यह राशि अब तक हितग्राहियों को नहीं दी गई है। इसलिए हितग्राहियों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल