ब्यूरो चीफ यज्ञप्रिय सैनी






हलैना, देव बाबा मेला कमेटी एवं देव गोठिया परिवार की ओर से उपखंड वैर क्षेत्र के गांव तथा अरावली पर्वतमालाओ के मध्य बसे गांव जहाज स्थित देवबाबा मंदिर पर 5 दिवसीय
लोकदेवता कारिस देव बाबा का मेला वेदमंत्र, गोठ गायन एवं
पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया ।
मेला के चढ़ावा की बोली 21 लाख 22हजार रुपए में गोठिया हेतराम गुर्जर के नाम छूटी, जो मेला 11अगस्त से 25अगस्त आयोजित होगा।मुख्य मेला 13 से 18अगस्त तक भरेगा, 16अगस्त को कारीस देव बाबा की मुख्य पूजा एवं महाआरती होगी।
मेला की व्यवस्थाओं को लेकर उपखंड अधिकारी मुनिदेव
यादव एवं पुलिस उपाधीक्षक निहाल सिंह शेखावत ने मेला
कमेटी एवं गुर्जर समाज के गणमान्य नागरिक की बैठक ली।
जिसमें मेला कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा, पेयजल, रोशनी,
भोजन, ठहराव, यातायात आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में कार्यवाहक तहसीलदार सुरेश चंद जाटव, थाना
प्रभारी सुमेर सिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच दरबारी सिंह, तोता राम
झालाटाला हाथौड़ी सरपंच विजय सिंह मंदिर के सेवक
खूबी राम गोठिया ने बताया कि कारिस देव बाबा का मेला 11 अगस्त से शुरू हो गया, 13से 18अगस्त तक मुख्य मेला
लगेगा,जो 25अगस्त तक आयोजित होगा, 16 अगस्त को
कारिस देव बाबा की मुख्या पूजा, गोठगायन, लंबीकूद, नाल
उठाई आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। मेला कमेटी के
सदस्य दरबारी सरपंच एवं रत्तीराम गोठिया ने बताया कि मेला के 15 दिवसीय चढ़ावा की बोली 21 लाख 22हजार रुपए में हेतराम गोठिया के नाम छूटी ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..