मोहन शर्मा न्यूज़24×7 इंडिया गुना
म्याना व म्याना के आसपास शासकीय व अशासकीय संस्थानों पर बड़े ही शान से फहराया गया तिरंगा*
म्याना में आज आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देश वासी अमृतमहोत्सव मना रहे है इसी उपलब्ध में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर म्याना में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
म्याना में सभी शासकीय एवम अशासकीय संस्थानों में झंडा बंधन कर राष्ट्रगान गया,साथ ही शासकीय एवम अशासकीय स्कूलों सास्कृतिक करिक्रम किये गए
म्याना पंचायत के नए सरपंच जयनारायण सोनी ने म्याना पंचायत में झंडा बंधन किया साथ ही
सचिव भास्कर सिंह रघुवंशी सहायक सचिब राहुल शर्मा उपसरपंच मनोहर सिंह चौहान के साथ अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,बही थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान ने
थाना परिसर में झंडा बंधन किया उनके साथ थाना के स्टाफ मौजूद रहा इसके अलाबा सभी संस्थानों में झंडा बंधन किया गया साथ ही जमरा पंचयात में पवन रघुवंशी
सचिब सुरेश रघुवंशी सहायक सचिव वीरेंद्र शर्मा तिंस्याई सरपंच रवि शिवहरे,टकनेरा सरपंच बालकराम यादव में भी नए सरपंचों द्वारा अपनी पंचयात में झंडा बंधन किया गया झंडा बंधन के बाद सभी जगहों पर संबोधन व मिष्ठान वितरण का करिक्रम किया गया
गुना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश