



15 अगस्त 2022 , जयपुर , पत्रिका गेट ,घर-घर तिरंगा अभियान के तहत एक बहुत बड़े कार्यक्रम का शहर के नागरिकों द्वारा आयोजन किया गया . भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में पधारें एवं मौजूद नगर वासियों को 75 वे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में संबोधित किया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में प्रदेश के पुरुष, महिला, एनसीसी कैडेट, पूर्व सैनिक एवं स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का तिरंगा रूपी सर्राफा पहनाकर अतिथि सत्कार किया गया. इसी मौके पर अपने विचार रखते हुए कर्नल देव आनंद गुर्जर ने बदलते हुए भारत के इस नए रूप के लिए देशवासियों को बधाई देते हुए बताया कि तिरंगा हर भारतीय की आन बान और शान का प्रतीक है और जिस प्रकार गत 1 सप्ताह से लेकर हर भारतीय के हाथ में एवं घर घर पर तिरंगा लहराता हुआ देखकर गर्व की अनुभूति होती है
उन्होंने भारतीय सरकार के पीओके एवं अक्साई चीन लेने की घोषणा को याद दिलाते हुए देशवासियों से आग्रह किया कि भारत की हर 1 इंच जमीन को जल्दी से जल्दी वापस लेने का समय आ चुका है एवं उन्होंने सरकार को विश्वास दिलाया कि भारत का हर नागरिक इस सपने को पूरा करने के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार है. कर्नल ने मौजूद नागरिकों से दोनों हाथ ऊपर करते हुए संकल्प दिलवाया कि हमारे जीवन काल में 1947 से पूर्व का भारत पुनः स्थापित हो. राष्ट्रभक्ति गानो पर झूमते हुए नागरिकों ने भारत माता अमर रहे के गुणगान के साथ कार्यक्रम को संपन्न हुआ ….
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी