पूर्व विधायक की मनमोहन शाह बट्टी के देव-दिवाई गंगा पूजन कार्यक्रम में उमड़ा आदिवासियों का जनसैलाब
.
बटकाखापा हर्रई —-हर्रई विकासखंड के ग्राम देवरी में सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ गंगा पूजन का कार्यक्रम.
अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने आदिवासियों का लगा हुजूम हजारों की संख्या में पहुंचे आदिवासी.विगत 1 सप्ताह से स्वर्गीय बट्टी की कर्मभूमि ग्राम देवरी में आयोजित हो रहा था कार्यक्रम.देव- दिवाई कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय श्री मनमोहन शाह बट्टी की प्रतिमा को स्थापित किया गया. अमरवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भारतीय गोंडवाना पार्टी के संस्थापक मनमोहन शाह बट्टी का विगत 2 अगस्त 2020 को आकस्मिक निधन हो गया था तत्पश्चात स्वर्गीय श्री बट्टी का देव-दिवाई (गंगा पूजन) कार्यक्रम बट्टी परिवार के द्वारा 21 मार्च 2021 दिन रविवार को हर्रई विकासखंड के ग्राम देवरी जो कि श्री बट्टी की कर्मभूमि भी है मैं गोडी रीति रिवाज सेआयोजित किया गया जिसमें की हजारों की संख्या में आदिवासी सगा जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई कार्यक्रम में आदिवासी समाज के समस्त धर्माचार्य, पंडा पुजारी, गोंडी गीत कार, एवं आदिवासी समाज के वरिष्ठ लोग सहित अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक सहित तहसील, व ग्राम के समस्त पार्टी पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं पार्टी के जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष, समस्त सरपंच एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री, विधायक गण, पूर्व विधायक एवं स्वर्गीय श्री बट्टी के शुभचिंतक एवं भारी संख्या में समर्थक ग्राम देवरी पहुंचे कार्यक्रम में अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश शाह, भारतीय जनता पार्टी से जिला अध्यक्ष बंटी साहू, महाकौशल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष शेषराव यादव, बरघाट जनपद पंचायत के अध्यक्ष सुनील तेकाम, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज नेमा, श्री नंदकिशोर जामुन टोला बरघाट से, एवं पूर्व विधायक श्री कमल मर्सकोले सहित कई प्रमुख हस्तियां कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आदिवासी समाज के प्रेरणा स्रोत, गोंडवाना के गौरव, स्वर्गीय श्री मनमोहन शाह बट्टी जी को याद किया व उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया…. अंत में बट्टी परिवार के द्वारा समस्त पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका मनमोहन शाह बट्टी के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया…।
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी