🖊️ग्राम पंचायत आकियां बनी फर्जी हाजरी का गढ़
📝 जनपद क्षेत्र जुन्नारदेव के अंतर्गत पड़ता है यह ग्राम पंचायत आकियां
🌎 प्रशासन की है आंखें बंद जिसका उठा रहे फायदा
जनपद क्षेत्र में जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आकियां में काम के नाम से फर्जी हाजिरी डाली जाती है जनवरी माह में काम खत्म होने के बाद भी डलती रही हाजिरी
और इनका भ्रष्टाचार यहीं नहीं रुका जिसने आज तक काम नहीं किया उनके कागजातों में हो गए 100 दिन पूरे
जो गरीब अपनी मजदूरी कमाने के लिए जाते हैं उनको टाइम बताया जाता हैं
आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा गरीब और गरीब बनता जा रहा है और अमीर आदमी और अमीर तथा अधिकारियों से जांच करने की मांग की जाती है
राजा नंदवंशी
संवाददाता
News24x7indea
मो.7489547817

More Stories
*देवगढ़ में आबकारी दल की कार्यवाही, देशी विदेशी मदिरा सहित महुआ शराब बरामद*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार