विवादो मे आ गयी डुंडीशिखर की सडक और पुलिया
आननफानन मे लगाया सूचना बोर्ड लागत राशि लिखना भूल गया विभाग

आरईएस ईई ने कहा जुटा रहे जानकारी कराई जायेगी जांच
फोटो –
तामिया –छिंदवाडा से भोपाल राज्यमार्ग 19 मे तामिया से 09 आगे मजार से डुंडीशिखर ग्राम मे मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत 1.25 किमी सडक निर्माण के साथ ही भ्रष्ट्चार की भेंट चढ गई | तामिया विकास खंड के ग्राम डुंडीशिखर सडक एंव पुलिया निर्माण मे गडबडी के सामने आने के बाद आनन फानन मे मुख्य मार्ग में निर्माण सबंधी सूचना लगाया गया जिसमे ठेकेदार और अधिकारी पूरी जानकारी मे करोडो के कामकाज की राशि लिखना भूल गये | मजार के पास जल्दबाजी मे लिखे गये बोर्ड मे मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना विकासखंड तामिया मे अनुमानित लागत राशि का उल्लेख नही है | इस बोर्ड मे कार्य का नाम एसएच 19 मजार से डुंडीशिखर लंबाई 1.25 किमी कार्य प्रारंभ 19/12/2019 कार्य पूर्णता 18/12/2020 ठेकेदार का नाम मोहम्मद इकरारूल हक सिवनी,गारटी 2 वर्ष विभाग कार्यालय कार्यपालन यंत्री परियोजना प्रबंधक ग्रामीण यांत्रीकी सेवा संभाग क्रमांक2 छिंदवाडा का उल्लेख है | पूरा मामला सामने आने के बाद आरईएस के ईई भावेश अग्रवाल ने जानकारी लेने का साथ गडबडी की जांच कार्यवाही की बात कही है | डुंडीशिखर निर्माण कार्य (सडक और पुलिया) भ्रष्टाचार की भेंट चढ गये है | ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा डुंडीशिखर मे बनाई गई सडक मे डामर की परत से गिट्टीया झांक रही है | ग्रामीणो के मुताबिक बाहर के ठेकेदार ने अपनी मनमानी कर घटिया कार्य हुआ है | जानकारी के मुताबिक इस काम के बाद उपयंत्री श्री बटाविया का सौंसर तबादला हो गया है | तामिया मे बाहर के ठेकेदारो की भरमार है वही तामिया मे आरईएस के कई करोडो के निर्माण कार्यो मे यही स्थिति है | ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है| वही उपयंत्री की निजी फर्म की सरकारी ठेकेदारी भी इस विवाद के बाद निशाने पर आ गयी है | कनिश्नर कलेक्टर तक मामला पहुंचने के बाद अब विभाग सकते मे आ गया है |

More Stories
*देवगढ़ में आबकारी दल की कार्यवाही, देशी विदेशी मदिरा सहित महुआ शराब बरामद*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार