विशाल भौरासे रिपोर्टर

——————————-
बैतूल।किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत मूल्यांकन वर्ष 2021-22 में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं सर्वोत्तम समूह पुरस्कार के लिए कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, रेशम पालन, कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों एवं कृषक समूहों से 09 सितंबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें विकासखंड स्तर पर पांच कृषकों एवं जिला स्तर पर 10 कृषकों को सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं पांच सर्वोत्तम कृषक समूहों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
आवेदनकर्ता कृषक आवेदन फार्म कार्यालय कृषि विकस अधिकारी, ब्लॉक टेक्नॉलॉजी मैनेजर आत्मा कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। एक बार सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (विकासखंड/जिला/राज्य/समूह) प्राप्त प्रविष्टी आगामी 7 वर्षों तक प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं की जाएगी। आवेदन पत्र आवेदक कृषक द्वारा पूर्ण भरा जाना एवं आवश्यक समस्त दस्तावेज मय फोटोग्राफ्स संलग्न कर बंद लिफाफे में कार्यालय कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नॉलॉजी मैनेजर आत्मा कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल