अभिषेक नायक रिपोर्टर



आज बहोरीबंद विधानसभा के ग्राम निमास मे विधायक प्रणय प्रभात पांडे जी का दोरा हुआ जिसमें विधायक जी ने निमास के लखेरी मुहल्ला में एक छोटी सी सभा रखी और रामपुर निमास के लोगो की समस्या सुनी ओर समस्या के निराकरण के लिए तुरन्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जिसमें निमास सरपंच विनीता वीरेंद्र नायक, सचिव गंगाराम हल्दकार पूर्व सरपंच कमलेश नायक, भाजपा मंडल कुंआ अध्यक्ष सतीश नायक.(भरतू भैया), मनोज नायक ,मुकेश नायक ,जगन्नाथ मिश्रा ,बद्री हल्दकार चेला, हल्दकार, सुरेश राजपाल उपस्थित ,
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल