*जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर नामली नगर के स्टेशन रोड स्थित शिव शक्ति कालोनी में गुरुवार शाम करीब पांच बजे एक युवक की उसके घर पर ही धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या की गई है। हत्या किसने की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने उसके छोटे भाई को हिरासत में लिया है*।

रतलाम/नामली। रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर नामली नगर के स्टेशन रोड स्थित शिव शक्ति कालोनी में गुरुवार शाम करीब पांच बजे एक युवक की उसके घर पर ही धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या की गई है। हत्या किसने की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने उसके छोटे भाई को हिरासत में लिया है। उसी पर हत्या की आशंका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय दिलीप पुत्र मांगीलाल तलोदिया को किसी ने उसके घर पर लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों से जानकारी लेने का प्रयास किया लेकिन किसी ने भी पुलिस को यह नहीं बताया कि दिलीप को किसने मारा है। कुछ लोगों ने केवल इतना बताया कि दिलीप का कुछ समय पहले उसके छोटे भाई संतोष से विवाद चल रहा था, इसके बाद किसी ने संतोष को वहां से भागते हुए देखा है। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओपी संदीप निकाल भी मौके पर पहुंचे।
छोटे भाई से पूछताछ – उधर, दिलीप का भाई संतोष तलोदिया पुलिसकर्मियों को एक स्थान से जाता दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके हाथ व शरीर के अन्य हिस्से पर खून लगा पाया गया है। पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दिलीप तलोदिया की हत्या किसने और क्यों की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त