ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

चिचोली ब्लॉक के ग्राम चूड़ियां मैं जानवरों की तस्करी करते हुए एक पिक अप वाहन जो की महाराष्ट्र पासिंग जिसका गाड़ी नंबर MH22AA1249 जिसमें 11 जानवरों को ठोस ठोस कर भरकर ला रहा था चूड़िया जोड़कर संदीप यादव की स्विफ्ट डिजायर फोर व्हीलर अनिल यादव आर्मी की पल्सर बाइक सुधीर यादव ग्लैमर और दिनेश यादव की गुपचुप की दुकान को मारते हुए गाड़ी से पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गांव वालों की सूझबूझ के कारण घेराबंदी कर ड्राइवर को पकड़ा गए जानवरों को उसके कब्जे से बाहर किया गया महाराष्ट्र ले जा रहे थे पूरे जानवर ड्राइवर ने मालिक का नाम जहीर बताया है पावन पर्व जन्म अष्टमी के दिन भी हमारी गौमाता है सुरक्षित नहीं है आए दिन हमारे एमपी जिले से गायों की तस्करी बड़े स्तर पर की जाती है किंतु प्रशासन इसमें कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करता है इसलिए तस्करों के हौसले बुलंद है जब तक सरकार जानवरों की तस्करी पर कोई बड़ा कानून नहीं बनाती है जब तक के यहां तस्करों से हमें निजात नहीं मिल पाएगा कड़े से कड़े का कानून बनाकर इन लोगों पर बड़ी कार्रवाई करना चाहिए जिससे हमारे मूक बधिर जानवरों हमारी गौ माता है कसाई ओके हाथ में जाने से बच सके
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल