*दरवाजे पर लात मारते अंदर घुसे,महिलाओं को जड़े थप्पड़*
सतना।जिले के मैहर जनपद की जरियारी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्राम सभा के दौरान जमकर बवाल हुआ। ग्राम सभा शुरू होते ही फोर व्हीलर से आए आधा दर्जन सरहंगों ने पंचायत भवन में घुसकर दस्तावजे छीने और विरोध करने पर महिला सरपंच-पंच सहित ग्रामीणों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिला पंच सहित पांच लोग घायल हैं। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हमला करने वाले पूर्व जनपद सदस्य व हिस्ट्रीशीटर बदमाश चंद्रप्रकाश पटेल सहित 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी जरियारी के ही रहने वाले हैं।

पीड़ितों के द्वारा बताया गया कि दोपहर 12 बजे पंचायत की ग्राम सभा में नाली-सड़कों का प्रपोजल बनाया जा रहा था। सभा में सरपंच-पंच सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। इसी दौरान चुनाव रंजिश को लेकर गांव के चंद्रप्रकाश पटेल अपने साथियों ब्रजभान पटेल, बृजकिशोर लोनी, चंद्रशेखर पटेल, व अन्य के साथ पंचायत भवन के दरवाजे पर लात मारते हुए अंदर पहुंच गया। सरहंग ने महिला सरपंच को गालियां देते हुए सचिव भूपेंद्र पटेल से रजिस्टर छुड़ा कर उसे कमरे से धक्का मारकर भगा दिया। आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि उनकी मर्जी के बिना पंचायत में एक ईंट भी नहीं लगेगी। सरपंच ललिता बौद्ध ने जब विरोध किया तो उन पर डंडे से वार कर दिया। बीच-बचाव के लिए आई पंच सावित्री साकेत, अनिल, विक्रम, सरला साकेत, कुसमी, व भगवनिया पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया जिससे अफरा-तफरी मच गई। मारपीट के दौरान एक महिला की साड़ी फट गई। सरपंच पर हमले की सूचना पर जब ग्रामीण जुटने लगे तो आरोपी फरार हो गए।

ग्राम पंचायत जरियारी में चल रही ग्राम सभा के दौरान पंचायत भवन के अंदर घुसकर महिला सरपंच व पंचों के साथ मारपीट करने वाले सरहंगों पर देहात थाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में भेजने की बारी आई तो देहात थाना पुलिस शाम को बैकफुट पा आ गई। राजनैतिक रसूख रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी से बचाने पुलिस ने शाम को आरोपियों पर मात्र 151 की मामला कायम करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से उन्हें तुरंत जमानत मिल गई। पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद महज 151 की कायमी मे कोर्ट में पेश करने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे हो गए हैं।

पीड़ित सरपंच ने आरोप लगाया है कि आरोपी चन्द्र प्रकाश उर्फ छोटू पटेल आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है उप पर इससे पहले से धाने में कई मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद उस पर मात्र 151 की कार्रवाई कर कोर्ट में पेश कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी से बच रही है। हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी प्रकाशचंद का कहना है कि आरोपियों ने हंगामा कर शांति भंग की थी इसलिए 151 की कार्रवाई कर पेश किया गया। मारपीट, सरकारी कार्य मे बाधा और एससी एसटी एक्ट के जो प्रकरण कायम है उसकी विवेचना की जा रही है। इस मामले में आरोपी गिरफ्तार होंगे।

मारपीट की घटना के बाद गांव में तनाव के हालत बन गए हैं। सूचना पर नादन थाना टीआइ प्रकाशचंद पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने महिला सरपंच, पंच सहित 6 लोगों का मेडिकल कराया है। महिला पंच की शिकायत पर आरोपी चंद्रप्रकाश पटेल, ब्रजभान पटेल, चंद्रशेखर पटेल, बृजकिशोर लोनी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली-गलौज (धारा 452, 353, 332, 294, 506, 34 आइपीसी) व एससी एसटी एक्ट का प्रकरण कायम कर शाम को गिरफ्तार कर लिया। महिला सरंपच ने बताया कि सरहंग लोग पंचायत का काम नहीं करने देते। पहले धमकी देते थे और अब हमला कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि दबंगई के दम पर छोटों को दबाने की कोशिश की जा रही है।

मामले में मैहर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। कहा, आरोपियों पर 151 की कार्रवाई कर जेल भेजने से बचाने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कलेक्टर-एसपी से मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने भी चेताया कि कल सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र महिला आंदोलन के लिए प्रशासन तैयार हो जाए।
More Stories
सतना कोलगवाँ पुलिस की बडी कार्यवाही – होटल मे अवैध रूप से संचालित जुआ फड मे दबिशकोलगवाँ पुलिस की बडी कार्यवाही – होटल मे अवैध रूप से संचालित जुआ फड मे दबिश
माता के दरबार में कमलेश्वर की हाजिरी
गोहद में नगरपालिका के नाम गुंडई ओर वसूली,नशेड़ियों का अड्डा