
शिवपुरी।शिवपुरी में एक प्रेमी ने अपनी ही नाबालिग प्रेमिका का गला काट कर उसकी जान ले ली। खास बात यह है कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के लिए 26 किलोमीटर का सफर साईकिल से तय किया और अपनी प्रेमिका के ननिहाल में पहुंचकर उसकी गला काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। जाते जाते उसने प्रेमिका के मामा को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल मामा का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
रौंदा गांव में 17 साल की रविता अपनी ममेरी बहन कल्पना के साथ सो रही थी, तभी आधी रात के वक्त रविता का प्रेमी गौरव जाटव वहां पहुंच गया और उसने अपनी ही प्रेमिका रविता के गले को चाकू से काट दिया। इस दौरान रविता के साथ सो रही कल्पना की नींद खुल गई। उसने जब चीखना शुरू किया तो रविता के मामा भी वहां पहुंच गए लेकिन गौरव ने रविता के मामा रघुवीर को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।
रविता और गौरव दोनों ही रायश्री गांव के रहने वाले हैं। रविता को उसके परिजनों ने उसके मामा के घर रौंदा गांव भेज दिया था। इस बात की जानकारी जब गौरव को लगी तो गौरव अपने दो दोस्त सौरव और विनोद के साथ साइकिल से 26 किलोमीटर का सफर तय करके रौंदा गांव पहुंच गया और आधी रात के वक्त रविता के मामा के घर में प्रवेश कर गया और आधी रात के वक्त रविता के मामा के घर में प्रवेश कर गया और उसने रविता की गला काटकर हत्या कर दी।
रायश्री गांव निवासी गौरव और रविता के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी रविता के परिजनों को लग चुकी थी। रविता के परिजनों ने पहले अपनी बेटी को समझाया लेकिन जब बेटी नहीं मानी तो उन्होंने रविता को उसके मामा के घर रौंदा गांव भेज दिया। परिवार वाले रविता के बालिग होने का इंतजार कर रहे थे। परिजनों ने सोच लिया था कि रविता के बालिग होते ही उसके हाथ पीले कर देंगे।
रविता के रौंदा भेजे जाने से गौरव नाराज हो गया था और इसी का बदला उसमें रविता की जान लेकर लिया। इस मामले में पुलिस ने गौरव और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और तीनों ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी हैं।
More Stories
गोहद में नगरपालिका के नाम गुंडई ओर वसूली,नशेड़ियों का अड्डा
एमपी ऑनलाइन पर चिराखान,दसई सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो हजारो में बिक रहे फर्जी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण-पत्र मिडिया द्वारा खबर उजागर करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी नही कर रहे कार्रवाई
अमदरा पुलिस को मिला रेलवे ट्रेक पर अज्ञात महिला का शव,,,,।