शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

खंडवा जावर संघर्ष से सिद्धि:- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन मुकेश तनवेजी जी के प्रथम आगमन पर जावर में आज दिनांक 19/8/2022शुक्रवार दोपहर को ग्राम पंचायत जावर द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन मुकेश तनवेजी जी एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भाई रामपाल सिंह सोलंकी के प्रथम आगमन पर जावर सरपंच श्री अमित मालवीय जी एवं समस्त ग्राम वासी जावर द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन तनवे जी, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री मुकेश तनवेजी जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रक्षा ज्ञान सिंह सावनेर, मंडल अध्यक्ष निकलेश गार्वे धर्मेंद्र पटेल, राधेश्याम पवार, नंदराम पटेल राजपाल राठौड़ का जन्माष्टमी पर पर एवं जावर प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया।साथ ही जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाई रामपाल सिंह सोलंकी जी और कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय जी, सुनील आर्य प्रतिक सातले जी आदि का नवनिर्वाचित सरपंच भाई अमित मालवीय एवं जावर की ग्रामीण जनता द्वारा जावर में भव्य स्वागत किया।
अध्यक्ष तनवे ने सभी को जन्माष्टमी की बधाइयां देते हुए कहा कि आपकी एक- एक समस्या के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और आपके जावर को एक बेहतर पंचायत बनाने में मेरा पूरा सहयोग करेंगे।
रामपाल सिंह सोलंकी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मेरी जीत आपकी सबकी मेहनत की जीत है । इसलिए जनपद पंचायत अध्यक्ष हम बना पाये। आप सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। कुंदन मालवीय जी ने कहा कि रामपाल सिंह एक सहज सरल एवं विनम्र व्यक्ति हैं और उनके साथ ही हम भी आपके साथ हर एक छोटी या बड़ी ग्रामीण समस्याओं के लिए हर दम खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर जनपद सदस्य ज्योति दिपक यादव जी गजेन्द्र मालवीय जी, श्रीराम अरझरे जी, जहीर खान साहब, जयनारायण बाबा,मंगत जी पिपलकोटा सरपंच, लवकुश चौहान सरपंच रोहणी, आशीष सातले, निखिल गुप्ता, बजरंग मालवीय, राजेश जगदंन्ने मदन तंवर, राजकुमार मंडलेकर, राधेश्याम पटलारे, शिवराम मांडे, रितेश मालवीय,लौकेश मालवीया,राजेन्द्र माणिक, विकास मालवीय, सुनील चौहान, राजकुमार खरे अनवर मंसूरी, शंकर फुलमाली सचिव , मुकेश तंवर,नटवर लाल, संजय सेन श्रीवास्तव एवं सभी पंचगण सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नारायण फरकले एवं जहीर खान ने किया एवं आभार सरपंच अमित मालवीय ने माना ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल