लोकेशन भैंसदेही
स्लग
*आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर की कार्यवाही*
एंकर
भैंसदेही आज दिनांक 22/03/ 2021 को जिला बैतूल में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर महोदय श्री अमनवीर सिंह बैस जिला बैतूल एवं एस पी सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी श्री एस. के.उरांव के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे के नेतृत्व में वृत्त चिचोली में गवासेन, राजपूत ढाबा, शंकर ढाबा, बजरंग ढाबा,में एक प्रकरण में 10 लीमांउट 650ml बियर 6 लीमाउंट 500 ml बियर 50 पाव देशी प्लेन मदिरा,30 पाव गोवा विदेशी मदिरा ,वृत्त भैसदेही में ग्राम गुन्नघाठी,नत्थू ढाना,पटोली,वानुर खामला में 2 प्रकरणों में 12 पाव देशी दारू,10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,90 kg महुआ लहान,वृत्त बैतूल में ग्राम सराड,सिमोरी में 2 प्रकरणों में 360 kg महुआ लहान जप्त कर अवैध मदिरा विक्रय , संग्रहण केंद्रो पर सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही के दौरान जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 17910 रुपये है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजेश वट्टी, श्री दिलीप भादे,श्री सुरेन्द्र देवांगन,आबकारी आरक्षक एवम् नगर सैनिक स्टाफ शामिल रहे। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
*भैसदेही से कमलेश कावड़कर की रिपोर्ट*
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त