थाना खिलचीपुर, जिला राजगढ
*हत्या के आरोप में फरार 10 हजार इनामी आरोपी गिरफ्तार*
थाना खिलचीपुर में दिनांक 25.12.20 को एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई, सूचनाकर्ता ने बताया कि 4 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है वही आरोपियों ने लाश को छुपाने की नियत से उसे गाड़ी में डालकर कहीं दूर ले जाकर फेंक दिया है।
जिला पुलिस कप्तान द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल थाना प्रभारी खिलचीपुर के नेतृत्व में टीम गठित की वही मामले के तीनों आरोपियों को इंदौर चोइथराम मंडी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई परंतु मामले का एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा आरोपी पर ₹10000 का इनाम घोषित किया था वहीं थाने की टीम ने भी आरोपी की तलाश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी परंतु आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मामा उर्फ बने सिंह सोंधिया की हत्या का फरार आरोपी उसके गांव आया हुआ है फिर क्या था टीम ने तत्काल मूवमेंट करते हुए प्रकरण मे घटना दिनांक से आरोपी देवचंद दांगी निवासी बामनगांव को दिनांक 19.03.21 को गिरफ्तार कर कर लिया आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी खिलचीपुर उप निरीक्षक मुकेश गौड़ के नेतृत्व में उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त